बहादुर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया:-सुरेंद्र मैथानी विधायक

संजय मौर्य 


कानपुर नगर का एक ऐसा विधायक जिसने अपने कार्यो की बदौलत यह दिखा दिया कि अगर आप में कार्य करने की क्षमता है तो जनता कभी भी आपको नहीं नकार सकती। यही छाप छोड़ी है गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, जिनको सिर्फ समाज सेवा करना ही उनका नित्य वर्क है उनकी विधानसभा में कहां-कहां क्या काम होने हैं कैसे होने हैं कब होने हैं उस पर विशेष ध्यान रखना है


इसी के मद्देनजर उन्होंने रफाका नाला साफ कर रहे बहादुर सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया और सफाई कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क भी दिया। साथ ही सफाई स्थल का बखूबी जायजा भी लिया और खुद सफाई कर्मियों के साथ रहकर उनकी हौसला अफजाई भी की।


 


टिप्पणियाँ