दबंग, भूमाफियाओं और अपराधियों की गोली के साथ पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो रहे पत्रकार.
सर्वोत्तम तिवारी
कानपुर के स्वरूप नगर थाना पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट और झूठे मुक़दमे में फ़साने की पुरुजोर कोशिश, पत्रकारों में आक्रोश स्वरूप नगर पुलिस की करतूत पर कानपुर प्रेस क्लब ने जताया कड़ा विरोध, एक्शन में दिखे एसएसपी, 3 सिपाही एक चौकी इंचार्ज के लाइन हाजिर की ख़बर, कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की ठोस बातचीत और चेतवानी के बाद कही, निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की बात. कानपुर बालिका संरक्षण ग्रह की खबर के प्रसारण पर जिम्मेदारों की मनमानी, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर, पाक साफ बनना चाहते हैं आरोपों के घेरे में आये अधिकारी हमेशा की तरह आरोपों के घेरे में आये बालिका संरक्षण ग्रह की खबर से मचा है जिम्मेदारों में हड़कंप, लीपापोती चालू .पत्रकारों की हत्या पुलिस प्रताड़ना आखिर कब तक सहेगा चौथा स्तंभ, अपनी कलई खुलती देख टारगेट किये जा रहे पत्रकार .मीडिया द्वारा काले कारनामों का खुलासा करने पर, समय -समय पर विधवा विलाप करते नजर आए हैं फंसने वाले लोग.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें