R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर बाबूपुरवा मे बादशाह गैंग का आतंक दारू के लिए पैसे न देने पर लोगो के साथ करता हैं मारपीट दोस्त के तिलक समारोह से घर लौट रहे बाबूपुरवा निवासी फरीद नामक युवक को क्षेत्र के दबंग फुरकान लेडी, व उसके दबंग साथी असद हमजा, अरबाज,ने दारू के लिए मांग रहे पैसे न देने पर दबंगों ने युवक क़ो बुरी तरह पिटा। सूत्र बताते हैं दबंग बादशाह गैंग का लीडर हैं इससे पहले भी इस गैंग ने कई युवको को मारपीट कर बुरी तरह घायल किया था गैंग का लीडर कई बार अपनी दबंगई के चलते गम्भीर धाराओं मे जा चुका हैं जेल क्षेत्र मे दहशत फैला कर दबंग अपना दबदबा पैदा करना चाहता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें