बाबूपुरवा मे बादशाह गैंग का आतंक...

संजय मौर्य 


कानपुर बाबूपुरवा मे बादशाह गैंग का आतंक दारू के लिए पैसे न देने पर लोगो के साथ करता हैं मारपीट दोस्त के तिलक समारोह से घर लौट रहे बाबूपुरवा निवासी फरीद नामक युवक को क्षेत्र के दबंग फुरकान लेडी, व उसके दबंग साथी असद हमजा, अरबाज,ने दारू के लिए मांग रहे पैसे न देने पर दबंगों ने युवक क़ो बुरी तरह पिटा। सूत्र बताते हैं दबंग बादशाह गैंग का लीडर हैं इससे पहले भी इस गैंग ने कई युवको को मारपीट कर बुरी तरह घायल किया था गैंग का लीडर कई बार अपनी दबंगई के चलते गम्भीर धाराओं मे जा चुका हैं जेल क्षेत्र मे दहशत फैला कर दबंग अपना दबदबा पैदा करना चाहता हैं।


टिप्पणियाँ