अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए कमिश्नर की बैठक संपन्न...

रवि मौर्य 


अयोध्या। चौमुखी विकास के लिए कमिश्नर एमपी अग्रवाल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न। सभी अधिकारियों से ली प्रगति रिपोर्ट। अयोध्या को मॉडल सिटी बनाए जाने की फिर शुरू हुई कवायद।


राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के विकास के लिए सरकार कर रही काम।अयोध्या में अभी भी कई काम भी अधूरे। पर्यटन विकास की कई योजनाएं अधूरी।अभी तक नहीं बन पाया अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप।भजन संध्या स्थल का भी कार्य अधूरा। भगवान श्रीराम की प्रतिमा लगने के लिए भी अभी तक नहीं हो पाया स्थल का पूर्ण रूप से चयन।सीएम योगी के अयोध्या दौरे को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति। जिला प्रशासन नहीं कर रहा है पुष्टि। जुलाई के प्रथम सप्ताह में होना है राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास। बैठक में डीएम अनुज झा के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ