R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
मनोज मौर्य
उत्तरप्रदेश। सोच फ़ाउंडेशन कि संस्थापिका व बिजनेस वूमेंन अनामिका सोनी को राष्ट्रीय स्तर पर असम बुक आफ रेकॉर्ड्स द्वारा ‘मोस्ट पोपुलर इंडियन अवार्ड ‘ कि उपाधि से नवाज़ा गया। उन्हें यह सम्मान समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। अनामिका सोनी यह सम्मान पाने वाली कर्नाटका की पहली महिला है।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन काल में 10 से ज़्यादा ज़िले व 4 राज्यों में इनकी संस्था ने अनवरत लाक डाउन 1.0 से 4.0 में जैसा काम किया है उसी प्रकार की सेवा लॉक डाउन 5.0 में भी जारी रहेगी । अनामिका ने यह भी बताया कि जब भारत में कोरोना के केस नाम मात्र के थे तभी से इन्होंने फ़रवरी माह से ही कोरोना जागरूकता अभियान शुरुआत कानपुर (उ.प्र) टीम द्वारा की गयी थी । सोच फ़ाउंडेशन लोगों ने लोगों तक मदद पहुँचायी व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों की मदद जारी रखी। मैसूर में स्वयं 2000 से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों में निशुल्क वितरण किया व संस्था सोच फ़ाउंडेशन ने अलग अलग जगह लोगों को राशन से लेकर दवा तक निशुल्क उपलब्ध करा रही है ।पीड़ित माहिलाओ को भी मास्क बनाने का रोज़गार देने का कार्य भी इस संस्था द्वारा किया जा रहा है।अनामिका सोनी समाजसेवा के क्षेत्र के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है । उनको मॉडलिंग के क्षेत्र में भी कई सम्मान मिल चुके है। अनामिका ने अपने कारणों के बदौलत समाज में एक अलग पहचान बना रखी है। मानव पूरे परिवार श्रीमती सोनी के जज्बे को सलाम करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें