आकोशित कर्मचारियों ने आन्दोलन किये जाने का लिया निर्णय:-शशि कुमार मिश्रा

प्रमुख संवाददाता 


लखनऊ सहित प्रदेश की निकायों को एक लम्बी अवधि व्यतीत होने के वेतन न मिलने के कारण आकोशित कर्मचारियों ने आन्दोलन किये जाने का लिया निर्णय* उ० प्र० स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने आज प्रदेश की सभी ईकाईयों के प्रतिनिधियों तथा नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ, नगर निगम, लखनऊ के प्रतिनिधियों के साथ वेतन, पेंशन भत्तो आदि न मिलने के कम में महत्वपूर्ण बातचीत करते हुए आन्दोलन किया जाने का निर्णय लिया गया। महासंघ यहाँ यह भी अवगत कराना चाहता है कि दी० 17 जून , 2020 को वित्त आय-व्यय अनुभाग - 2 राज्य वित्त आयोग की धनराशि की उपलब्धता न होने के कारण 14वे वित्त आयोग की धनराशि से प्रदेश के निकाय के कर्मचारियों को वेतन दिय जाने का शासनादेश जारी किया गया था, जिसके कम में निदेशक, स्थानीय निकाय, उ०प्र० द्वारा भी दि० 19 जून, 2020 को प्रदेश के सभी नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायतो को तत्काल वेतन दिये जाने का आदेश जारी किया गया था, परन्तु खेद है कि अभी तक प्रदेश की बहुताया निकायो को अभी भी वेतन से वंचित होना पड़ रहा है, जिसके कम में लखनऊ की ही संगठन द्वारा बात करके 14वे वित्त आयोग की धनराशि से वेतन आदि मद में धनराशि अवमुक्त किये जाने क नुरोध किया गया था, जिसके कम में मा० महापौर जी द्वारा यह कहा गया था कि 14वे वित्त आयोग से नगर निगम निधि से कितना पैसा दिया जाना है इसको सुनिश्चित करते हुए आज ही नगर आयुक्त महोदय को वेतन दिये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं। जिसके कम में संगठन का अनुरोध है कि तत्काल लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन, पेंशन आदि दिया जाना सुनिश्चित किया जाय।



संगठन की जानकारी के अनुसार आगरा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा वेतन न मिलने से आकोशित होकर आज धरना के माध्यम से आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया गया है। वहीं महासंघ ने यह भी निश्चय किया है यदि दी० 22 जून 2020 को नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों को वेतन, पेंशन आदि का भुगतान नहीं किया गया तो कल दी० 23 जून 2020 से दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक प्रत्येक दिन नगर निगम के पोर्टिको में कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए संगठन में मात्र 10 प्रतिनिधि धरना देकर प्रदेश सरकार / स्थानीय प्रशासन का ध्यानाकर्षण करायेंगे।


टिप्पणियाँ