एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर भ्रमणकर लिये लाकडाउन का जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश-

रवि मौर्य 


अयोध्या। एसएसपी ने शहर क्षेत्र का किया भ्रमण , दिये आवश्यक दिशा निर्देश। अधिकारी द्वारा आज शहर के चौक,रिकाबगंज,रीडगंज, साहबगंज,तिकोनिया पार्क व अयोध्या क्षेत्र, गुप्ता होटल चौराहा आदि का भ्रमण कर लाकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया। नियम का उल्लंघन करने पर कुछ दुकाने को कराया बंद, दिया आवश्यक दिशा निर्देश व सभी चौकियों चेकिंग प्वाइंटो पर नियुक्त सुरक्षाकर्मी अपने साथ सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क जरूर रखे व सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए डयूटी करने, तथा बिना मास्क के बाहर निकल रहे लोगो पर लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए


लाकडाउन नियमों को सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देश दिये। मास्क से नाक को ढका रहना चाहिये, मास्क ठीक से पहने, बिना मास्क के न निकलें। वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाएं अपरिहार्य कारणों में ही घर से निकलें, इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है। गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये। ठेले पर सामान खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि ठेले वाले व आप स्यवं भी मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करें। दुकान मालिको से अपील।सभी प्रतिष्ठान नये रोस्टर के हिसाब से ही दुकान खोलें व अपने कर्मचारियों एवं स्वयं मास्क लगाकर एवं ग्लव्स पहनकर ही बैठें एवं ग्राहकों को बिना मास्क के कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान नहीं करें प्रत्येक प्रतिष्ठान, अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं ग्राहकों को भी कराएं, सभी प्रतिष्ठान अपनी दुकान के आगे 2 गज अर्थात 6 फीट के अंतर पर सफेद रंग के गोले बनाएं, साथ ही रोस्टर के अनुरूप दुकान खुलने के दिनों को भी लिखकर प्रदर्शित करें, सभी प्रतिष्ठान स्वामी स्वयं एवं सभी कर्मचारियों के स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें एवं ग्राहकों को भी प्रोत्साहित कराएं


टिप्पणियाँ