35 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार..

संजय मौर्य 


कानपुर ब्रेकिंग। एसटीएफ कानपुर और बिठूर पुलिस के सयुक्त आपरेशन से यूनिट को मिली बड़ी सफलता। 35 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। नेपाल से कानपुर लायी गयी थी करोड़ो की चरस। बिठूर थाना इलाके के पचौर रोड से हुई गिरफ्तारी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ 75 लाख बताई जा रही है बिठूर थाने में आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला की यह अवैध चरस को नेपाल की बीरगंज से असलम द्वारा गुड़िया सोनी के माध्यम से राजकिशोर राम को दिया गया


राज किशोर राम रक्सौल से चरस लेकर मोतिहारी होते हुए बस द्वारा लखनऊ उन्नाव होते हुए कानपुर नगर के थाना क्षेत्र बिठूर के मंधना रेलवे क्रॉसिंग के आगे पचोर रोड तिराहे पर महेश से मिलकर चरस का आदान प्रदान करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त महेश द्वारा यह भी बताया गया कि उसके पिता शैलेंद्र सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी रमेश पुरी गोरी थाना चौबेपुर कानपुर नगर मादक पदार्थ का अवैध कारोबार में लिप्त है। शैलेंद्र सिंह के द्वारा भी आसपास के जनपदों में चरस के व्यापारियों को चरस की आपूर्ति की जाती है । जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला कि नेपाल के चरस तस्कर नेपाल से चरस लाकर भारत नेपाल के सीमा पर कहीं छुपा कर रख देते हैं। तथा मांग के अनुसार भारत में चरस अपने साथियों के माध्यम से भेज देते हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महेश पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी रमेश पुर निगोही थाना चौबेपुर दूसरा राजकिशोर राम पुत्र शंकर राम निवासी धूम नगर सोफ बाटोला थाना नवतन जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का बताया जा रहा है अभियुक्तों के पास से चरस के अलावा एक मोटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 78ई एक्स4153 एवम 2860 रूपये नगद बरामद किए गए हैं साथ में उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए ।इस बड़ी सफलता में कानपुर एसटीएफ यूनिट टीम के साथ बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ,चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार और पूजा की भूमिका भी सराहनीय रही। मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही।


टिप्पणियाँ