संजय मौर्य
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए शुरू किये गये सेवा सत्याग्रह के आज तीसरे दिन तिलक हाल में संचालित अजय लल्लू महारसोई में भोजन तैयार करा कर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश कॉंग्रेस कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई होने तक सेवा ही विजय है का हमारा यह महाअभियान रुकेगा नहीं। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित कॉंग्रेस नेताओं पर फ़र्जी मुकदमे लगाने और उन्हें प्रताड़ित करने वाली केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के विरूद्ध कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी 'हम सबमें लल्लू अजय' के नारे के साथ जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण का कार्य करती रहेगी। उन्होंने बताया कि इस सत्याग्रह के अंतर्गत आज घंटाघर, एक्सप्रेस रोड, नया गंज, बस स्टैंड कलक्टर गंज, धनकुट्टी व हालसी रोड आदि क्षेत्रों में 2500 जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, इक़बाल अहमद, राजकुमार यादव, सुशील तिवारी, मुन्ना खां, ज़फर शाकिर, विजय त्रिवेदी बाबा, सुबोध बाजपाई, चंद्र मणि मिश्र, हर्षित यादव आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें