संजय मौर्य
कानपुर l लॉक डाउन फोर्थ में हम सभी को कोविड-19 को हराने के लिए मेडिकल गाइड लाइंस का पालन जरूर करना है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व फैमिली हॉस्पिटल ,विमला नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सचान ने कहीं ,उन्होंने आगे कहा कि फ्रंट लाइन में काम करने वाले पत्रकारबंधु का सम्मान वस्तुतः देश के हर जागरुक नागरिक का सम्मान है l इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने सम्मान प्रदान करते हुए कहां कि आज हम सब पत्रकारों को सम्मानित कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं क्योंकि देश ने इससे पहले इतनी भीषण महामारी का सामना नहीं किया है जहां सब घरों में कैद हो ,लेकिन बाहर क्या घटित हो रहा है उसकी लाइव कवरेज करने वाला जोखिम भरे माहौल में काम करने वाला पत्रकार ही है श्री ज्योति बाबा ने इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया और सभी को कोरोना हारेगा, नशा भागेगा, देश जीतेगा की महाशपथ दिलाई l सम्मान समारोह में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करते हुए लगभग 100 उत्कृष्ट सेवा के सिरमोर पत्रकार, समाजसेवी संस्थाओं और लोगों को सम्मानित किया गया l जिनमें अति विशिष्ट सम्मानित पत्रकार श्री विजय यादव,
किशोर मोहन गुप्ता
जितेंद्र राठौर ,शिवराज साहू, मोहित दुबे ,स्वर्णिम चतुर्वेदी, हिमांशु श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र बाजपेई, गगन सेठी ,अमर अस्थाना, ओपी वाधवानी ,प्रमोद त्रिपाठी ,राजेंद्र केसरवानी ,नीरज सोनी, राजेश कश्यप, देवेश तिवारी ,अक्षांश चतुर्वेदी, दीपक , राहुल शुक्ला ,रोहित कुमार व पूजा , गीता पाल इत्यादि थी l कार्यक्रम का भव्य संयोजन सौरभ ओमर व संचालन अमित गुप्ता 3 एम एंटरटेनमेंट ने किया l अंत में राष्ट्रगान से समारोह का समापन हुआ l समापन समारोह में अन्य अति विशिष्ट पदाधिकारी डॉक्टर रितु सिंह ,डॉ अजय सचान ,सुरेश शर्मा आदि लोग शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें