तीन हॉटस्पॉट रेड से औरेंज में परिवर्तित हुए...

संजय मौर्य 


कानपुर मंडलायुक्त एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोडल अधिकारी कोविड-19 कानपुर नगर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआईजी कानपुर, सीएमओ कानपुर तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें कंटेनमेंट जोन विनियमितीकरण हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के क्रम में निम्न हॉटस्पॉट जोन को ग्रीन घोषित किया गया जो कि इस प्रकार हैं _1. जाजमऊ चौकी *_2. पुलिस लाइन/सिविल लाइन _3. मेडिकल कालेज कैम्पस _4. बेकनगंज *_5. जूही, परमपुरवा _तीन हॉटस्पॉट रेड से औरेंज में परिवर्तित हुए हैं 1. कर्बी गाँव, महाराजपुर 2. शिवकटरा,चकेरी 3. मीरपुर/रेल बाजार इस प्रकार अब जनपद में कुल 13 हॉटस्पॉट (10 रेड व 03 औरेंज) निश्चित हुए हैं।


टिप्पणियाँ