स्वदेशी वाटर कूलर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ..

संजय मौर्य 


कानपुर | स्वदेशी वाटर कूलर की बिक्री नगर में जोरो से हो रही है आपको बता दें एक नए अंदाज से बनाया गया यह स्वदेशी वाटर कूलर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है पूरे नगर में चौतरफा आप इसे बखूबी देख सकते हैं इतने मनमोहक डिजाइन से लैस यह कूलर नगर वासियों को खूब भा रहा है जिसने भी देखा उसने लेने का मन बना लिया विभिन्न मनमोहक डिजाइन से तैयार किए गए यह वाटर कूलर लेने वालों की भीड़ लगी हुई है


 


जिसने भी इसे देखा उसने ले ही लिया नगर के गोल चौराहे पर डिजाइन दार स्वदेशी वाटर कूलर को देखा जा सकता है दुकान के मालिक मनोज कुमार ने डिजाइन दार वाटर कूलर के बारे में बताया की इस वाटर कूलर की शहर में बहुत मांग है और खूब अच्छी बिक्री भी हो रही है भी हो रही है जब उनसे वाटर कूलर की लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया 5 वर्ष तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है


इसके बाद इसमें पौधा लगाकर दोहरा प्रयोग भी कर सकते हैं इस वाटर कूलर की रेंज के बारे में दुकान मालिक ने बताया की इसे डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹500 तक बेच रहे हैं यह नया प्रयोग कनपुरिया को खूब भा रहा है।


टिप्पणियाँ