संजय मौर्य
कानपुर गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बीते दिनों जनता दरबार(वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ) के माध्यम से अपनी विधान सभा के लोगों की समस्याओं से सीधे रूबरू हुए थे उन दिनों आई समस्याओं के निराकरण हेतु लोगों से उनके निजी स्थान पहुंचे और आई शिकायतों के आधार पर -सोशल डिस्टेंस मेंटेन के साथ, क्षेत्र का सघन दौरा किया जिसमें
डीसी-बर्रा-2 ,ट्रांसफार्मर वाला तिराहा पर,सड़क पर,बन रही पुलिया को,भौतिक निरीक्षण उपरांत जन आकांक्षाओं के अनुरूप व्यवस्थित कराया।
सीटीआई पुल पर,पूर्व में साफ कराई गई नहर पर,पता नहीं किसके द्वारा,लगातार मरे जानवर तथा कूड़ा करकट एवं कूड़े की पॉलिथीनों के अंबार एवं थरमोकोल के बड़े-बड़े डिब्बे, डाल-डाल कर,फिर नहर को जाम जैसी स्थिति में लाया जा रहा है। श्री मैथानी ने आसपास की बस्ती के लोगों को भी,जागरूकता के लिए अपील करी।यही स्थिति रतनलाल नगर एचआईजी पुल पर भी दिखाई दी।विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि आगामी छठ मैया के पूजन के पहले,संकल्पित मन से,जन सहयोग से भी,नहर को और भी,कराएंगे साफ |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें