शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब..

संजय मौर्य


कानपुर: शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब ,भीड़ को देखते हुए पुलिस के छूटा पसीना, हजारो की संख्या में लगातार पहुँच रहे है भक्त, कई बड़े नेता व कई बड़ी हस्तियों के पहुँचने की सूचना, चौबेपुर के सुनोड़ा गाँव के आश्रम में पहुँचा बाबा का पार्थिव शरीर, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ,राज्यमंत्री नीलिमा कटियार,संसद देवेन्द्र सिंह भोले आदि नेता मौके पर बंदी माता तिराहे पर पहुंचे, एसपी ग्रामीण भी बेला रोड तिराहे पर मौके पर पहुंचे।


इस शव यात्रा में कोरोना पर भारी पड़ा आस्था का सैलाब आपको बता दें जहां देश के प्रधानमंत्री अपने संबोधन में हर मर्तबा सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए जोर देते रहते हैं वही आज इस शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब ने सोशल डिस्टेंस को धता बताते हुए शोभन सरकार के शव यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।


मंजर ऐसा था जिसे देख कर  ऐसा लग रहा था कि आस्था रूपी सैलाब ने कोरोना  जैसे वायरस को अपने आगोश में ले रखा हो। सभी  शोभन सरकार के एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे इस भीड़ मैं सोशल डिस्टेंस का फार्मूला धरा का धरा रह गया ।सभी ने आम दिनों की भांति अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जैसे देश में ना तो कोई लॉक डाउन है और ना ही कोई  कोरोना जैसा वायरस।


टिप्पणियाँ