शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों औचक निरीक्षण किया:-जिलाधिकारी

संजय मौर्य 


कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले जिलाधिकारी बिरहाना रोड स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे जहां पर पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगी हुई थी ।उन्होंने यहां ड्यूटी पर लगे पुलिस सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को कोई समस्या न हो। साथ ही किसी भी स्थिति में हॉटस्पॉट्स क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें इसका भी कड़ाई से पालन कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से बात करते हुए कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा लगातार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें मास्क लगाएं और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोना । तत्पश्चात उन्होंने माल रोड स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जहां केवल एक ही फुटकर बिक्री हेतु मेडिकल स्टोर खुला था शेष मेडिकल स्टोर बन्द थे जिस पर जिलाधिकारी उक्त मेडिकल स्टोर बंद होने का कारण पूछा तो मेडिकल स्टोर के स्वामी द्वारा बताया गया कि रविवार के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर बंद किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी केवल 3 दिन वाली दुकानों के लिए है मेडिकल स्टोर नर्सिंग होम 24 घण्टे खुल सकते है तथा आवश्यक वस्तुओ की दुकानें जैसे किराना ,फल, दूध, मछली इत्यादि के लिए प्रतिदिन छूट है ।


शाम 7:00 से सुबह 7:00 के बीच पूर्ण रूप से बन्दी रहेगी । निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमित गुप्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ