सवा करोड़ रूपये में KDA उपाध्यक्ष पद हो रहा था नीलाम ?

संजय मौर्य 


कानपुर ब्रेकिंग :KDA उपाध्यक्ष पद के लिये लगी थी बोली सवा करोड़ रूपये में KDA उपाध्यक्ष पद हो रहा था नीलाम* ? गाजियाबाद का दलाल भिड़ा रहा था लखनऊ के सिस्टम में तार, KDA उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने की चाह रखने वाले IAS के रिश्तेदार ने दलाल को 15 लाख की पहली किश्त भी पहुचा दी थी, लॉक डाउन काल ने बिगाड़ा खेल, KDA उपाध्यक्ष पद मिलने में देरी होने से खुल गया पूरा खेल, IAS की ट्रांसफर पोस्टिंग का खिलाड़ी दलाल पीयूष अग्रवाल चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे, यूपी एसटीएफ ने लखनऊ विभूतिखण्ड थाने में दर्ज करायी एफआईआर, बड़ा सवाल.... कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की क्यों लग रही थी बोली* ???


टिप्पणियाँ