सैकडों लोगों को माक्स सेनीटाइजर साबुन वितरित किया..

विशेष संवाददाता 


गोंडा | ग्राम पंचायत सोनबरसा तरबगंज गोंडा में समाजसेवी युवा डाक्टर दीनदयाल मौर्य ने सैकडों लोगों को माक्स और सेनेटाइजर साबुन वितरित किया गया और कोरोना जैसी महमारी से बचने के लिए कहा गया तथा लोगो से घर में रहने की अपील किया !


इस दौरान गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डाक्टर रविन्द्र कुमार मौर्य साथ में पवन मौर्य डाक्टर मुकेश कुमार चौहान हरिशंकर मौर्य  सुनील तिवारी राजु मौर्य हरिशचनद मौर्य अजय मौर्य  देवी मौर्य लालमनि प्रजापति आदि लोगो ने भी सहयोग किया


टिप्पणियाँ