सब्जी मंडी में सब्जी वालों से जबरदस्ती वसूली..
प्रमुख संवाददाता
कानपुर नगर से बड़ी खबर थाना काकादेव के अंतर्गत विजय नगर मनकामेश्वर मंदिर वाली गली में लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी वालों से जबरदस्ती वसूली जा रही है तहबाजारी
आप को बता दे यहाँ कई साल पहले से नगर निगम ने तहबाजारी बंद कर दी है इसके बावजूद यहां के कुछ लोग जबरदस्ती सब्जी बेचने वालों से 10 रुपए से लेकर 50 रुपये तक वसूलते हैं।
नाम न ओपन करने पर कुछ सब्जी बेचने वालों ने बताया कि पैसे न देने पर यह लोग हम लोगों से बतमीजी करने के साथ यहाँ पर सब्जी न बेचने की धमकी देते हैं।
बड़ी बात यह है कि यह सब नजारा पुलिस के सामने होता हैं लेकिन पुलिस रहती हैं चुप चाप
आखिर यह सब गलत होते हुए पुलिस क्यों नहीं बोलती है इन पैसे वसूलने वालो से
क्या माजरा हैं पुलिस का इन वसूली करने वालों से,क्यों यह सब देख कर भी चुप रहती हैं पुलिस
देर रात 11 बजे से शुरु होती सब्जी बिकना, काफी संख्या में आते हैं सब्जी बेचने वाले
कानपुर प्रशासन के उच्च अधिकारियों को इस मामले को सज्ञान में लेते हुए इन लोगों के खिलाफ लेना होगा बड़ा एक्सन
प्रशासन को चुप चाप किसी सही प्रशासनिक आदमी को भेज कर करवानी होगी जांच
अब देखने की बात यह है कि कानपुर प्रशासन कब ऐसे लोगों पर करेंगी कार्यवाही, जिससे इन गरीब सब्जी बेचने वालों से होंगी वसूली बंद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें