रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच ने एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

 


संजय मौर्य 


कानपुर रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच कानपुर द्वारा 06 पर्सनल user id मय 09 (05 अग्रिम, 04 अतीत) e-ticket की बरामदगी व लगभग 73200/- के ई टिकट के विवरण के मामले में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार आज दिनांक 28..05.2020 को पर्सनल यूजर id's की प्रामाणिकता एवं इससे अनधिकृत लाभ कमाने के प्रयोजनार्थ अभियुक्तों के धरपकड़ के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच कानपुर के निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव के निर्देशन में आर पी एफ क्राइम ब्रांच के स0उ0नि0 अजय पाल सिंह , हे0का0 सुरेंद्र नाथ तिवारी, का0 सैयद अली अब्बास ,का0 धर्मेंद्र कुमार द्वारा अवैध ई- टिकट कारोबार की धरपकड़ मे मामूर होकर फेथफुल गंज सब्जी मंडी के पास स्थित दुकान न्यू राजू एन्ड लाला बुक स्टाल पहुंचे जहां एक व्यक्ति जो कि लैपटॉप पर कार्य करते हुए मिला जिसने अपना नाम (1)आशुतोष कुमार गुप्ता पुत्र यदुपति कुमार गुप्ता, उम्र 24 वर्ष, निवासी मकान संख्या 278 फेथफुलगंज, थाना रेल बाजार, जिला कानपुर नगर बताया ।


और बताया कि वह अपनी 06 पर्सनल यूजर आई डी पर रेल के ई टिकट बनाता है तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निर्धारित राशि से ₹300 से ₹400 अधिक राशि लेकर बेचने का अवैध व्यवसाय विगत 03 वर्षों से करता है। उसके द्वारा बताये गए संदिग्ध 06 पर्सनल यूजर आईडी इस निम्न प्रकार से है। 1.motu_P1 2.IshuAshu 3.yadupati08 4.Rockeygupta 5.deLL08 6.zzyykaran जिनसे अवैध रूप से ई०टिकट बनाना स्वीकार किया। उक्त आरोपी से कुल 06 पर्सनल यूजर आईडी प्राप्त हुई जिनसे भूतकाल की 04 ई टिकट कीमत ₹ 6270.80/- तथा भविष्य की 05 ई टिकट कीमत ₹ 4436.20/-प्राप्त हुई। कुल 09 ई टिकट कुल कीमत ₹ 10707.00/- । आरोपी अपने लैपटाप व मोबाइल के सहयोग से अवैध ई टिकट बनाता है। उक्त आरोपी के पास से 01लैपटाप, 01 स्मार्ट मोबाइल, 01 ए टी एम कार्ड व ₹ 1500/- नगद जप्त किया गया। उक्त आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। अभियुक्त उपरोक्त से प्राप्त एक पर्सनल id - IshuAshu का विवरण ऐसी आर सी टी वी से प्राप्त करने पर कुल ई टिकट 65 मूल्य 730230/- रुपया है । *Modus operandi* आरोपी लॉक डाउन के दौरान बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए एजेंट आईडी की आड़ में 06 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर ई०टिकट बनाना एवं अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अपना गोरखधंधा करना स्वीकार किया है । *कृत कार्यवाही* आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर अनवरगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 119/2020 u/s 143 Rly-Act पंजीकृत किया गया।


टिप्पणियाँ