R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर-केवल और केवल वही अधिवक्ता कचहरी जाँय जिनके कोई अर्जेंट काम जैसे जमानत या विचारधीन जमानत प्रार्थना पत्र पर ऑनलाइन सुनवाई जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु तिथि व समय निर्धारित हो बिना मास्क लगाए व सैनिटाइजर लिए न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें, इसके अलावा किसी अधिवक्ता को न्यायालय परिसर में प्रवेश नही मिलेगा, कोई ट्रायल वर्क नही होगा, कोई गवाही नही होगी, सिविल का कोई दाखिला या अर्जेंट वर्क बिल्कुल नही होगा कोई भी वादकारी कचहरी नही आएगा उनसे फोन पर सम्पर्क कर राय दें अर्जेंट काम के लिए मात्र, जिला जज स्वयं विशेष अपर जिला जज CMM और SPL-C J M ही बैठेंगे जमानत प्रार्थना पत्रों का दाखिला आनलाइन होगी, By hand दाखिल कतई नही होगा शेष अन्य जानकारियां पत्र प्रस्ताव में वर्णित हैं, अपनी और अपने वादकारी के हित में मा न्यायालय द्वारा प्रदत्त गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करना ही करना है आशा है आप सभी सम्मानित सहयोग करेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें