पुलिस की नाक के नीचे डीएम के आदेशों का उल्लंघन...

प्रीतपाल सिंह 


लखनऊ। लाँक डाउन 4 के अंतर्गत बाजार खुलने को लेकर बनी नियमावली के अनुसार जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के सख्त निर्देशों के बावजूद बाजार अपनी मर्जी से खुले। 21मई से नयी नियमावली को सुचारु रूप से लागू करवाने के लिए विभिन्न इलाकों के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक करके अपने - अपने क्षेत्र के बाजार को एक दिन दाएं तथा एक दिन बाएं खोलने पर चर्चा करके दिन निर्धारित किये तथा साप्ताहिक बंदी का दिन भी निर्धारित किया। जहाँ आलमबाग व्यापार मंडल ने महापौर संयुक्त भाटिया के साथ बैठक करके गुरूवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया वही आशियाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने भी गुरूवार को बाजार बंद रखने के साथ दाएं और बाएं के नियम के अनुसार दिनों की बटवारे की जानकारी दी ।



                 मास्क गले में लटका कर घूमते लोग


 


पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आशियाना में बेकरी की दुकान में बिना मास्क  काम करते कर्मचारी 


उपरोक्त निर्णय के बाद भी दुकानदारों में असंजस की स्थिति बनी रही और शुक्रवार को वो दुकान भी खुल गयी जो एक दिन पहले खुल चुकी थी। इस दौरान दुकानों पर सेनिटीजर की शीशी तो ऩजर आई पर सोशल डिस्टन्सिंग की ध्वजियां उड़ती ऩजर आई। जागरूक ग्राहक घर से बाहर मास्क लगा कर निकले पर कहीं कहीं मास्क भी औपचारिकता निभाते हुए किसी आभूषण की तरह गले में लटकता नज़र आया । वहीं शराब की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम रही ।


       शराब की दुकान पर पसरा सन्नाटा 


वहीं स्वस्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरूवार शाम तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आये और 132 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा़ । जबकि देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 18 हज़ार हो गया ।


टिप्पणियाँ