प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड ने बस्ती के सैकड़ों मकान को सेनेटाईज करवाया..

संजय मौर्य 


कानपुर प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड ने गोविंद नगर विधानसभा के रजापुरवा बस्ती के सैकड़ों मकान को सेनेटाईज करवाया । यह कार्य गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में कराया गया।


राजा पुरवा ,लोहारन भट्टा जहाँ नहर निगम स्वच्छता अभियान के लिए कभी नहीं जाता वहाँ एनएसयूआई कानपुर महानगर के अध्यक्ष जीत सिंह चौहान, प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष , लवप्रीत सिंह, कररि थापा, राकेश सिधारथ , रिंकु कुमार व अन्य साथियों ने मिलकर बस्ती को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया ।


टिप्पणियाँ