प्रवासी मजदूरों तथा उनके परिवारों को भोजन एवं पानी के पाउच उप्लब्ध करा रहे..

 


 


संजय मौर्य 


कानपुर सिंधी समाज के तत्वधवान में दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा उनके परिवारों को 2200 पैकेट भोजन एवं 22000 पानी के पाउच कानपुर रेलवे सेंट्रल स्टेशन तथा बारा मोड़ टोल प्लाजा पर उप्लब्ध करा कर के अपने कर्तव्यों का पालन किया।


इस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों की सेवा विगत कई दिनों से अनवरत की जा रही है।


टिप्पणियाँ