प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री का पैकेट दिया गया:-राधेश्याम भारतीय

संजय मौर्य 


कानपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की इसी परिकल्पना को साकार करते हुए छठवीं बार "संत रविदास जन उत्थान सेवा संस्थान" के तत्वावधान में देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इंसानियत और मानवता को समर्पित खाद्य सामग्री के वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अत्यंत गरीब और रोज कमाने-खाने वाले दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक, मोची भाइयों तथा प्रवासी चिन्हित मजदूरों को सूची बध्द करके इन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया गया।


जिसे पाकर जरूरतमंद लोगों ने संस्था का आभार जताया और इस विषम परिस्थिति में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया। प्रतिष्ठित समाजसेवी दिनेश कुमार, योगेश कुमार, मुन्ना हजारिया, रमेश बाल्मीकि, आर०के० भास्कर और संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम भारतीय के आपसी सहयोग से 6 कुंतल खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर वितरण किया गया। प्रवासी मजदूर संतोष बिलासपुरी, मीरा रावत, मुन्नी देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, लखन बाल्मीकि, सुरेश बाल्मीकि, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, विनोद यादव, मधुसूदन मौर्या, अंजना मिश्रा, हाफिज भाई, आशा देवी, शांति देवी, ओम प्रकाश, दिव्यांग राम आसरे बाल्मीकि सहित 60 लोगों को खाद्य सामग्री का पैकेट दिया गया। इस अवसर पर सर्व श्री आर०के० भास्कर, राधेश्याम भारतीय, दिनेश कुमार, लालता प्रसाद आजाद, मुन्ना हजारिया, मनोज बौद्ध, बब्लू गौतम, योगेश कुमार, दिनेश कुमार जाटव, प्रशांत दोहरे, सोहन भारती, रविंद्र पासवान, रोहन भारती, कमल धारिया, बल्ली भाई, सौरभ भाई, मान सिंह,शतीश चन्द्र कमल आदि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ