पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर आकस्मिक-आवश्यक बैठक:-विधायक,सुरेंद्र

संजय मौर्य 


कानपुर | गोविंद नगर विधानसभा के विधायक,सुरेंद्र मैथानी के द्वारा, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ,के साथ एवं संबंधित अधिकारीगण,जी.एम,इंजीनियर(जल संस्थान,जल कल आदि के साथ,आकस्मिक (मीटिंग)पेयजल सप्लाई की समीक्षा एवं आगामी व्यवस्था हेतु,कार्य योजना बैठक


सर्किट हाउस कानपुर में संपन्न हुई जिसमें पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उस पर खास योजना तैयार करने पर परिचर्चा हुई ताकि इस गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े।


टिप्पणियाँ