R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर। लॉक डाउन के चलते लोगो को मनोरंजन और बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए समाज के लिए कार्य कर रही कई संस्थाओं में से एक संस्था पहल सेवा संस्थान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का और सरकार के नियमो का पालन करते हुए मदर्स पर ऑनलाइन सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमे की अलग अलग शहर के 100 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया , और सभी बच्चों और अभिभावकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद विजेता छात्राओं में खुशी की लहर का गई जिस प्रकार जूनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर में आस्था पांडेय , दूसरी नम्बर में खुशी गुप्ता और तीसरी नम्बर की अर्पिता रावत विजेता रही। जूनियर डांस ग्रुप में गौरिका माथुर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा लेकिन प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही सीनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर की अल्का भार्गव , दूसरी नम्बर की विनीता जयसवाल विजेता रही, सीनियर डांस ग्रुप में स्वाति गुप्ता और सीमा सिंह प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही जूनियर सिंगिंग प्रतियोगिता में पहले नंबर में अंजली दरोलिया , दूसरी नम्बर में श्रेया कपूर और तीसरी नम्बर में शंभवी मिश्रा रही , वही सीनियर सिंगिंग प्रतियोगिता में पहली नम्बर में मनीषा कपूर , दूसरी नम्बर में माला सिंह और तीसरी नम्बर में विनीता जयसवाल रही । अभिभावकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और पहल सेवा संस्थान की इस लॉक डाउन में चलते मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम की सरहना भी की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें