संजय मौर्य
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक तिलक हाल में हुई जिसमें 28 मई को मजदूरों के हित में ऑनलाइन कैम्पेन कार्यक्रम चला कर हजारों काँग्रेस जनो को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 28 मई को ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये 50 लाख लोगों द्वारा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे खड़े हज़ारों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की पुरजोर मांग की जायेगी। वहीं, लॉकडाउन के दो माह के दौरान आर्थिक रूप से से तंग और परेशान उन सभी लोगों को जोकि आयकर के दायरे से बाहर हैं, उन्हें सीधे तौर पर नकद 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने की मांग की जायेगी. इस संबंध में ऑनलाइन सभी कॉंग्रेस जन मांग और विरोध में 11 से 2 बजे तक फेसबुक, ट्विटर, इंसट्रांग्राम और यू ट्यूब पर लाइव होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा काँग्रेस जनो को भेजी जा रही है।zइसी के साथ श्री अग्निहोत्री ने बताया कि कल 27 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर काँग्रेस ज़न सामाजिक दूरी के तहत 11.30 बजे घंटाघर स्थित नेहरू प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के जरिये उन्हें श्रद्धांजली देंगे। बैठक में शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक,ग्रीन बाबुू सोनकर, विमल तिवारी, विवेक दीक्षित, अभिनव भट्ट, अमिताभ मिश्रा, निर्मल गुप्ता, संदीप चौधरी आदि थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें