ऑनलाइन जनता दरबार लगाया:-विधायक सुरेंद्र मैथानी

संजय मौर्य 


कानपुर | गोविंद नगर विधान सभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी आज दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक,सीधे फेसबुक के माध्यम से,लाइव रहकर, गोविंद नगर विधानसभा की आम जनता से रूबरू होकर,मीटिंग की। उन्होंने बताया कि 11 मई से लगातार,रोज शाम 4:00 बजे,"ऑनलाइन जनता दरबार" वीडियो कांफ्रेंसिंग(ज़ूम)के माध्यम से,लगाया जाएगा और लोगों की समस्याओं को सुनकर, उनका निस्तारण कराने का भी प्रयास किया जाएगा।


इसके लिए दो नंबर-8808145678 & 0512-2212345 जारी किए हैं जिसमें क्रमबद्ध(पहले बोलो, पहले जुड़ो,के आधार पर),अपने को जोड़ने हेतु,कोई भी आम नागरिक,उक्त न. पर,व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से,अपना नंबर दे सकतें है।हमारे केंद्रीय कार्यालय के IT सेन्टर से,उन्हें तुरंत लिंक भेज दिया जाएगा।और इस प्रकार,1 दिन में,एक बार में,एक साथ 80-80 लोगों के साथ,समस्याओं पर,40 मिनट का यह,"जनता दरबार"रोज,समाधान हेतु लगेगा।इसमें जुड़ने के लिए दिए गए नंबर पर ही s.m.s./वॉट्स एप्प द्वारा,लिंक भेज दिया जाएगा।जिससे ऑनलाइन,"फेस टू फेस"सवाल और जवाब हो सके।*
कोरोना के, इस संकट की घड़ी में भी,जनहित में,गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र का यह नित्य"जनता दरबार"(ज़ूम-कॉन्फ्रेंसिंग),अब आम जनता से,04PM.पर रोज की जाएगी।


टिप्पणियाँ