नोडल अधिकारी अनिल गर्ग आई०ए०एस० ने आज चकरपुर मंडी का किया औचक निरीक्षण..

संजय मौर्य


कानपुर-नोडल अधिकारी कानपुर नगर अनिल गर्ग आई०ए०एस० ने आज चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि वर्तमान समय में ऑड-इवेन  व्यवस्था लागू की ही है उसी के आधार पर मण्डी संचालित हो रही इस पर अनिल गर्ग ने यहां के व्यवसाइयों के वार्ता की तो सुनील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई समस्या तो नही हो रही है


अब मण्डी में भीड़ भी नही लगती है आने वाले व्यापरियों को आसानी से फल, सब्जियां उपलब्ध हो रही है अनिल ने अन्य व्यापारियों से भी इस विषय में वार्ता की तो सभी के द्वारा संतोषजनक उत्तर मिला ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने  निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यवसाई आपकी दुकान में आता है


सभी के हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए साथ ही आने वाले व्यापरियों को सैनेटाइजर अवश्य दिया जाए और आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आए  इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एस०पी० ग्रामीण, मण्डी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ