R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर _मंडलायुक्त और आईजी ने शहर के कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण_मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे एवं IG मोहित अग्रवाल ने आज परेड, मुर्गा मार्केट, बेकनगंज, रूपम चौराहा, नाला रोड, बजरिया का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वाहन में डबल सवारी चेक करें जुमे की नमाज को लेकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिनग के बारे जागरूक करते हुए कहा कि फिलहाल बचाव की यही वैक्सीन है घर से ही नमाज पढ़ने की अपील की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें