मलिन बस्ती में बाँटे मास्क व सब्जी:-अनुराधा सिंह

संजय मौर्य


कानपुर | कोरोना काल में जहाँ एक और से शराब की दुकानें खुलने से शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है वही दूसरी तरफ नारी शक्ति वुमेन एम्पावर संस्था कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए दिन रात पूरी लगन से लगी है। इस क्रम में आज संस्था ने बुधवार को मास्क, सेनेटरी पैड और सब्जी का वितरण पशुपतिनाथ मंदिर पत्रकार पुरम के पास के स्लम एरिया मे किया।


संस्था की प्रभारी कविता दीक्षित ने बताया कि संस्था प्रथम लॉकडाउन की शुरुआत से ही समय-2 पर ज्यादातर मलिन बस्ती व जरूरतमंदों में राशन सामग्री, लंच पैकेट व जरूरत के सामान बांट रही है। मोनिका सविता और सुनीता चौधरी व रेनु वर्मा ने मलिन बस्ती की महिलाओं को मास्क व सेनेटरी पैड देकर महिलाओं को कोरोना से बचने के उपाय और साफ-सफाई का ध्यान रखने के और सोशल-डिस्टेनसिंग का ख्याल रखने को कहा। इस अवसर पर संस्था प्रभारी कविता दीक्षित के साथ मोनिका सविता, सुनीता चौधरी, रेनु वर्मा,नीतू श्रीवास्तव, तनुज पंकज,अनिता पांडेय, और माँ भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी की सचिव अनुराधा सिंह ने विकास नगर मलिन बस्ती में और सड़क पर निकल रहे लोगों को भी मास्क व सब्जी वितिरत किये।


 


टिप्पणियाँ