मजदूरों की हक कि लड़ाई लड़ रही:-करिश्मा ठाकुर

संजय मौर्य 


कानपुर 46 डिग्री तापमान में भी कोंग्रेस युवा नेत्री , गोविंद नगर की पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर कड़ी धूप का सामना करती हुई मज़दूरों के हक़ की लड़ाई लड़ रही है । प्रदर्शन के दौरान करिश्मा ठाकुर ने कहा : की ये भाजपा सरकार , ग़रीबी को नहीं ग़रीबों को हटाना चाहती है । देश की जनता ने देखा जिस तरह प्रवासी मज़दूर भूकें पैदल नंगे पैर अपने घर जा रहे है उन गरीब मज़दूरों को ये सरकार रोटी पानी एवं यातायात की व्यवस्था भी नहीं करवा पायी । आज प्रियंका गाँधी यूथ ब्रिगेड द्वारा उत्तरप्रदेश के कोंग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ़्तारी के विरोध में, मज़दूरों और ग़रीबों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैलबाज़ार में प्रदर्शन किया और लल्लू जी की की रिहाई की माँग की ।


इस मौके पर जीत सिंह , अभय प्रताप , मुकेश गुप्ता , कार्तिकशुक्ला , राजकुमार , फ़रदीन , ज़फ़र , अफ़ज़ल , आकाश सिंह , राहुल दीक्षित , अकीब , अजय रॉबिन्सन , वरुण मालिक , फ़र्हॉन खान , ज़मीन मिर्ज़ा , संदीप यादव , इंदरजीत , विजय डेदवनि , अमन फेरवानी , जय बैट्रा अमन , लक्ष्य , लवप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ