मडंलायुक्त ने कोविड 19 के सबंध मे की बैठक दिए निर्देश..

संजय मौर्य


कानपुर।मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता व आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थित में कोविद 19 की समीक्षा मंडलायुक्त के कैम्प कार्यालय में हुई ।समीक्षा में पाया गया कि डफरिन व सरसौल में आज एक भी कोविद धनात्मक  रोगी  नहीं है। आने वाले समय के लिए L 1 की क्षमता में 150 बैड की बढ़ोत्तरी की जानी है। जनपद में स्थित फ़ार्मेसी, नर्सिंग एवं डेंटल कॉलेज को कोविद के लिए चिंहित करना है।


बैठक में मेडिकली बताया गया कि A/C से धनात्मक रोगी में कोरोना लक्षण तेजी से उभरता है। आज प्राप्त 03 नए केस के अनुसार हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित किये जायेंगे। आज तक जनपद में कुल 311 धनात्मक रोगी पाए गए। कुल 192 रोगी डिस्चार्ज हो चुके हैं । कोविद रोगियों में 08 की मृत्यु के पश्चात 111 एक्टिव केस बचें हैं।मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि नए क्षेत्रो से आने वाले सभी रोगियों की गहनता से कांटेक्ट /ट्रेसिंग की जाय ।बाहर से आने वाले श्रमिकों की गहनता से जांच की जाय। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि धनात्मक रोगी की प्रोफाइल के अनुसार एक-एक व्यक्तिगत केस के अनुसार  उस क्षेत्र का दायरा हॉट-स्पॉट हेतु निर्धारित करना उचित होगा।समीक्षा में पाया गया कि आज तक 1144 सैंपल लंबित हो चुके हैं ।देर रात तक कुछ बू रिपोर्ट आ सकती हैं । 390 सैंपल लीए गए है। बैठक में तय हुआ कि डोर टू डोर वेंडरों ( विशेष रूप से हॉट स्पॉट क्षेत्रों के) पर भी सतर्क निगाह रखी जाए।_



टिप्पणियाँ