R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर | लॉक डाउन के दौरान भारत में पहला नेत्रदान संपन्न स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा 78 वर्ष की आंखों से 2 का जीवन होगा रोशन । कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग ने रचा इतिहास । कानपुर ,आज दिनांक 25 मई दिन सोमवार को कृष्णा नगर के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 9:00 बजे कृष्णा नगर निवासी 78 वर्षीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा का निधन हो गया । श्री भाटिया ने बताया कि स्वर्गीय राजेश शर्मा 78वर्ष का एक पखवारा पूर्व कूल्हे का ऑपरेशन स्थानीय नर्सिंग होम में हुआ था।
शल्य चिकित्सा के पूर्व शल्य रोग चिकित्सक ने श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा का कोविद-19 टेस्ट कराया था ।जो नेगेटिव निकला था । स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी के निधन के उपरांत उनकी एकमात्र बेटी शालिनी द्विवेदी एवं पत्नी श्रीमती कुमुद शर्मा ने पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया से मृतक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी के नेत्रों के दान हेतु आग्रह किया l नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया के अनुरोध पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन जी ने पूरी पड़ताल के उपरांत अपनी टीम की डॉक्टर श्वेता ,डॉक्टर कंचन , डॉक्टर अंशिका , को भेजकर मृतक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा 78 वर्ष के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए । जिससे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की जा सकेगी । उल्लेखनीय है कि यह देश का लॉक डाउन की अवधि के दौरान पहला नेत्रदान है जो कृष्णा नगर कानपुर से कॉर्निया प्राप्त कर सुरक्षित किए गए हैं। स्वर्गीय राजेंद्र प्रकाश शर्मा की मृत्यु की सूचना कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी जी को प्राप्त हुई वह भी मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए । जब जिलाधिकारी कानपुर नगर को यह जानकारी नेत्रदान प्रेरक बदल लाल भाटिया द्वारा दी गई कि मृतक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी के नेताओं का दान कराया जा रहा है । जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की। कृष्णा नगर क्षेत्र को नेत्रदानियों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है । उन्होंने भी इस संकट की घड़ी में भी नेत्रदान कराने के प्रयास एवं नेत्रदान प्राप्त करने वाली टीम को अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी । और क्षेत्रीय उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत सामाजिक दूरी एवं करोना जैसी महामारी से बचाव का एक ही उपाय बताया कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें एक निश्चित दूरी बनाकर रखें ।
जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी एसपी पूर्वी तथा तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। नेत्रदान की प्रक्रिया के समय स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा की पत्नी श्रीमती कुमुद शर्मा एकमात्र पुत्री शालिनी द्विवेदी, दयोता आदित्य द्विवेदी ,डीएवी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ संगीता मनोचा, समाजसेवी श्री अशोक कुमार भाटिया ,एवं नेत्रदान प्रेरक तथा पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि कृष्णा नगर का 163 वां नेत्रदान है , जिससे अब तक 126 लोग नेत्र ज्योति प्राप्त कर चुके है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें