संजय मौर्य
कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कोविड 19 बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान यू डी आई डी, रेलवे यूनिक कार्ड,पेन्शन, ॠण, के लिए दिव्यांगजनो ने कराया पंजिकरण राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में विकलांग व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया |
सभी से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, व समय समय पर साबुन से हांथ धोते रहने के लिये कहा गया | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाजिक दूरी ही कोरोना के बचाव के एक मात्र इलाज है | हम सबको मिलकर सरकार व प्रशासन के निर्देशो का पालन करना चाहिए | उन्होने कहा की आज शिविर में सरकारी योजनाओ के फार्म भरे गये जिसमे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,पेन्शन,कृतिम अंग उपकरण,दुकान संचालन ॠण योजना,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भी भरे गये|
आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली, पवन राने आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें