कोरोना वॉरियर्स व ग्राम प्रधान की लोगो ने की सराहना...

आर एस प्रसाद 


देवरिया | ब्लाक तरकुलवा ग्राम कोन्हवलिया भरत राय "इंसान मिले बहुत पर अभी इंसानियत बाकी न थी,फिर भी मेरा हौसला बढ़ता ही रहा,और हिम्मत टूटी न थी ।" आज समाज की सुरक्षा के लिए अपने जान की परवाह किये बिना डॉक्टर,पुलिस-प्रशासन,समाजसेवी, सवास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी,रातों-दिन मुस्तैदी से लगे हुए हैं,इनके वजह से Covid-19जैसे खतरनाक महामारी से डटकर मुकाबला करने का साहस मिल रहा है और कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथाबचाव के नये-नये तरीके अपना रहे हैं जो समाज के लिए एक अच्छा शुभ संकेत है। ऐसे में ही ग्राम प्रधान श्रीमती चान कली देवी व उनके पति श्री नरायन शर्मा द्वारा बाहर से आये लीगो को क्वारन्टीन करवाना स्वास्थ्य की नियमित जाँच करवाना सेंटर की साफ सफाई करवाना तथा लगातार घर-घर जा कर लोगों व बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करनें, मास्क लगाने ,अपने घरों पर रहने तथा आस-पास साफ सफाई रखनें के लिए प्रेरित करते हैं तथा कोई भूखा न रहे इसके लिए सतत प्रयासरत रहते हैं जिनकी गांव के लोग प्रसंशा करते हैं वास्तव में इंसानियत रहेगी तभी इंसान एक दूसरे के काम आ सकेग


टिप्पणियाँ