संजय मौर्य
कानपुर 31 मई, प्रति 800 सिगरेट के निर्माण में एक हटा पेड़ काटा जाता है, एक तम्बाकू, पान मसाला से सेवन करने वाला कोरोना मरीज सार्वजानिक स्थलों पर थूक थूककर 100 से ज्यादा रोगियों को जन्म देता है, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इण्डिया व फैमिली हॉस्पिटल, विमला नर्सिंग एवं फार्मसी कॉलेज कानपुर के संयुक्त प्रयास से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय वेलफेयर सेमिनार व कोरोना योध्दा पत्रकार/सामाजिक संगठन सम्मान समारोह के अवसर पर चिकित्सक डॉक्टर अजीत सिंह ने कहा,
इस मौके पर मुख्यवक्ता के रूप में अंतर राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा की कोरोना महामारी चैन को तोडने के लिए तम्बाकू सिगरेट पान मसाला नशा पर प्रतिबन्ध लगाना समय की मांग है क्योकि हमारे पास ये कानून बनाने के साधन तो है, की सार्वजानिक स्थलों पर थूकना वर्जित है, लेकिन इसके असली जामा पहनने के लिए ये वोर्किंग कोर्स नहीं है इसीलिए प्रदेश की जनता के हित में प्रतिबन्ध लगाया जाये, लाइफ टाइम पत्रकारिता सम्मान डॉक्टर शिव शरण त्रिपाठी ने कहा की हमें बच्चो के बचपन की नशे के रोग से बचने के लिए हरदिन तम्बाकू निषेध दिवश मनाना है,
इससे पूर्व योग गुरु ज्योति बाबा, डॉक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर अजय सचान, अभय सचान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, पत्रकार सम्मान/समारोह संगठन में सम्मानित प्रमुख हफीज अहमद खान, सिद्धार्थ ओमर, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, दीपक मिश्र, अनूप सचान दैनिक सत्ता समाज सेवियों में विजय शर्मा, वी.के. मिश्र, दिनेश पाण्डेय, शैलू ठाकुर, हाजी रविउल्ला, जयनारायण कटियार, अतुल ठाकुर, शिव प्रताप, प्डॉक्टर रचना अवस्थी, संदीप पटनी, डॉक्टर टी.ए. लिम, पादर्श सत्येन्द्र श्रीवास्तव इत्यादि थे, उपस्थिति सभी महानुभाव ने कोरोना व तम्बाकू के कारण मरे लोगो को श्रद्धांजलि स्वरुप दो मिनट का मौन रखा, और ज्योती बाबा ने कोरोना व तम्बाकू मुक्त भारत के लिए महाशपथ भी कराई, अंत में नसेड़ी का पुतला दहन किया गया, कार्यक्रम का भव्य संचालन डॉ अजय सचान व धन्यवाद अमित गुप्ता श्री एम् एंटरटेनमेंट ने दिया, अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया,।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें