R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
वशिष्ठ मौर्य
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कौलामुडेरा के कोरेन्टीन सेंटर ड्यूटी में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से कोरेन्टीन में रह रहे आधा दर्जन युवक नदी नहाने गए थे तभी एक मोहन नामक युवक की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई । दिनांक 20-05-2020 को आधा दर्जन मजदूर पुणे ट्रक से आये थे अपने घर वही कोरेन्टीन सेंटर पर कोई कर्मचारी मौके पर नही मीले कोरेन्टीन रहे एक युवक ने बताया कि कुछ पहले पानी की शिकायत डीएम के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल फोन पर ही जांच कर ली थी तभी क्षेत्रीय लेखपाल फोन पर ही एक युवक को मर जाने को कहा ।
प्रशासन इस मामले को टालने में लगी थी जिसके वजह से आज मोहन गुप्ता की नदी में डूबने से जान चली गई। मौके पर तरकुलवा थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें