कोंरोना महामारी में दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासियों के लिए भोजन व जल का इंतजाम किया..

संजय मौर्य 


कानपुर जनता विकास सेवा संस्थान द्वारा करोना महामारी में दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासियों के लिए भोजन व जल का इंतजाम प्रतिदिन किया जा रहा है


कानपुर शहर की PRV0420 में तैनात राकेश चंद्र मिश्रा , विक्रान्त शुक्ला , यदुवीर सिंह यादव जी व इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र सविता,निशात आलम,मो सहिद, अनिकेत वर्मा,फरदीन अंसारी,मुकुल प्रजापति, विनोद सविता,कर्ण प्रताप(विवेक),विवेक शर्मा इत्यादि लोगो ने सहयोग किया । संस्थान के इस कार्यक्रम में PRV0420 में तैनात राकेश चंद्र मिश्रा, विक्रांत शुक्ला, यदुवीर सिंह यादव ने राशन सामग्री व पेयजल तथा आर के आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार राय ने संस्थान को पूर्ण सहयोग कर कहा कि वह संस्थान को हर संभव मदद करते रहेंगे।।


टिप्पणियाँ