R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर किसानों को लाग डाउन के चलते बाजार ना लगने के कारण किसानों को अपने सब्जी का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा क्योंकि गांव में घूमने सब्जी बेचने किसानों के लिए गरज का सौदा साबित हो रहा है जिससे आम जनता सब्जी का उचित मूल्य ना देकर अपने हिसाब से कम रेट में सब्जी खरीदना चाहते हैं जिससे किसानों को सब्जी बेचने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना के चलते किसानों को डिस्टेंस बनाकर भी सब्जी बेचने के लिए सरकार ने अधिकृत नहीं किया है दुकान ना लगने के कारण सब्जी बेचने में किसानों को अवने।पवने। बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिससे किसानों को सब्जी की लागत व मेहनत नहीं निकल पाती और बाजार ना लगने के कारण आम जनता को सब्जी उपलब्ध नहीं हो पाती क्रोना की मार के चलते आम जनमानस में संक्रमित रोग का खतरा बना रहता है जिससे आम किसान मंडियों में अपना सामान बेचने के लिए कम दाम में बेबस दिखते हैं किसानों को कोरोनावायरस के चलते इस बार इस बार गर्मियों में अपनी सब्जियों का मूल नहीं मिल पाता आम किसान किसी प्रकार उसे कम दाम में बेचने के लिए मजबूर होता है जिससे उससे लागत न निकाल पाने के कारण व आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना पड़ता है किसानों को मंडियों में समय निर्धारित के अनुसार अपना सब्जी बेचना पड़ता है क्योंकि मंडियों में प्रशासन के नियम के अनुसार पुलिस के डर के भय से जल्दी-जल्दी अपना सामान कम दाम बेचने पर मजबूर हो जाते हैं जिससे उसके सामान का उचित मूल्य नहीं मिल पाता और उचित मूल्य मिलने के कारण उसकी लागत भी वाह मेहनत भी नहीं निकल पाती जिससे वह आर्थिक तंगी से जुड़ना पड़ता है इस समय देश के किसानों की यही समस्या है 4 माह के लाल डाउन के चलते किसान किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें