करोना संक्रमण के 2 नए केसों की रिपोर्ट प्राप्त हुई:-जिलाधिकारी

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर। करोना संक्रमण के 2 नए केसों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एक व्यक्ति ग्राम -कबरा ,थाना- खखरेरू तथा दूसरा व्यक्ति ग्राम -कुसुंबा ,थाना - धाता  का रहने वाला है। दोनों व्यक्ति अलग-अलग तिथियों में मुंबई से अपने ग्राम आए थे। ग्राम कबरा पूर्व में ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।


ग्राम कुसुंबा, थाना धाता को नया कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है तथा वहां पर सैनिटाइजेशन एवं मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों की सतर्कता के कारण इन व्यक्तियों का अन्य व्यक्तियों से संपर्क सीमित रहा। इसके अतिरिक्त जनपद में कोरोना से संक्रमित प्रथम व्यक्ति की 14 दिवस पश्चात की द्वितीय रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।


टिप्पणियाँ