कानपुर जिला जज ने वर्चुअल कोर्ट से किया न्यायिक कार्य का प्रारंभ..

संजय मौर्य 


कानपुर-माननीय उच्च न्यालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार दिनांक 26.05.2020 से जिला न्यायालय कानपुर नगर सीमित न्यायिक कार्य संपादित करने हेतु खोला गया। न्यायिक कार्य का प्रारंभ स्वयं जनपद न्यायाधीश श्री ए के सिंह द्वारा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से किया गया तथा अर्जेंट प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।


इसी प्रकार विशेष क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय,न्यायालय मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट व विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी अलग-अलग टाइम स्लॉट मे वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से न्यायिक कार्य संपादित किया गया। जनपद न्यायाधीश श्री ए के सिंह के द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा समस्त कर्मचारियों को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया।


माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा तथा मात्र 10% कर्मचारी ही न्यायालय आएंगे। यह सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर के सचिव श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा प्रदान की गई।


टिप्पणियाँ