जरूरतमंदों बेसहारों को ईद किट बांटकर मिली ईद की खुशियां:-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

संजय मौर्य 


कानपुर -23 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 63 दिन पूरे किये ग्रुप ने सेवाभाव के कार्यों को और बढ़ाते हुए गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर ईद की खुशी मिली। भूखे प्यासे गरीबो मज़दूरो को खाना पानी, मरीज़ो को दवाएं, बेसाहरो को राशन व सहरी-अफ्तार किट देने के साथ ग्रुप की टीम ने गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए ईद मनायी।


ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 63 वां दिन मे अभी तक 314 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1167 गरीबो को राशन की किट व 37800 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना व रमज़ानुल मुबारक में 480 लोगो को अफ्तार-सहरी की किट दी आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 680 गरीब-बेसाहरो को ईद किट बांटकर जो खुशी मिली उसे खुशी को बयां नही किया जा सकता यही हम सबकी ईद व अल्लाह का ईद का तोहफा है। ग्रुप की टीम ने इन 63 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार करती है राशन दवाओं की किट की पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम, नूर आलम, शमशुद्दीन फारुकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद शारिफ खान, मोहम्मद फाजिल, शफाअत हुसैन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद मुबश्शीर, नईमुद्दीन खान, एजाज रशीद, रौनक अंसारी, मोहम्मद जावेद, निज़ामुल हक़, नुसरत हुसैन, मोहम्मद उवैश, शेरज़मा अंसारी, कुतुबुद्दीन, आजम महमूद, शाह मोहम्मद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है।


टिप्पणियाँ