जरूरतमंद नागरिकों को राशन सामग्री दी गई..

संजय मौर्य 


कानपुर | संत रविदास जन उत्थान सेवा संस्थान"के तत्वावधान मे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरी अथवा छोटे-छोटे कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जरूरतमंद मजदूरों की व्यापक समस्याओ को देखते हुए काफी संख्या में लोगों को राशन का पैकेट आटा-चावल-सब्जी आदि दिया गया।


लोक विकास मंडल के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता  जगदीश यादव के कर कमलों से सामग्री का वितरण कराया गया। जय प्रकाश नगर काकादेव मलिन बस्ती, डॉक्टर अंबेडकर नगर मलिन बस्ती तथा आस-पास के चिन्हित जरूरतमंद नागरिकों को राशन सामग्री दी गई।


उक्त सामग्री की व्यवस्था संस्था के अध्यक्ष- राधेश्याम भारतीय, एवं  प्रेम चंद्र और सहयोगी कमल धारिया, बल्ली, सौरभ ने मिलकर व्यक्तिगत रूप से किया।
खाद्य सामग्री प्राप्त कर गीता बाल्मीकि, अंजना वाल्मीकि, प्रेमा देवी, सविता,  सुनील गौतम, महेश, रीना, शांति देवी, पार्वती, नीरज, आशा देवी, कौशल्या, विनय कुमार आदि लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर थी।
आज पांचवीं बार इंसानियत और मानवता परस्त इस कार्य में सहयोगी के रूप में मुन्ना हजारिया, मीना खन्ना, संतोष बाल्मीकि, मुन्ना गौतम, बब्लू चौधरी, बब्लू गौतम, सोहन भारतीय, रोहन भारतीय,मन्टू गौतम आदि लोग लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ