जरूरतमंद मजदूरों को राशन सामग्री के वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया..

संजय मौर्य 


कानपुर | संत रविदास जन उत्थान सेवा संस्थान"के तत्वावधान में दिनांक 20 मई 2020 को सायंकाल 6:00 बजे, डबल पुलिया विजय नगर कानपुर में देशव्यापी लाकॅ डाउन के दौरान पहले से ही सूचिबद्ध चिन्हित प्रवासी मजदूरों तथा बेसहारा हुए गरीब-निर्बल मजदूरों को राशन सामग्री के वितरण का कार्यक्रम आपसी सहयोग से सुनिश्चित किया गया है।


छठवीं बार आयोजित इस कार्यक्रम में चिन्हित सूचीबद्ध बहुत ही जरूरतमंद लोगों को संस्था के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। विदित हो कि संस्था के जिम्मेदार साथियों ने इस वैश्विक महामारी के दौरान अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार की मदद के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ