जहरीली शराब पीने से एक की मौत..
वशिष्ट मौर्य
देवरिया | रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा दौला कदम टोला बड़हरी निवासी सूकट राजभर (55 वर्ष) की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। सूकट राजभर कल शाम से ही घर से लापता थे, आज सुबह उनकी लाश पकड़ी-पिपरा के रास्ते में स्थित पुलिया के नीचे मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें