हैंड सैनेटाइजेशन, डाबर च्यवनप्राश तथा ग्लूकोन डी भेंट किया:-दीपक कुमार वर्मा
संजय मौर्य
कानपुर- कोविड-19 महामारी से सीधे मोर्चा ले रहे कोरोना फाइटर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आज कानपुर के डाबर सेल्स एरिया मैनेजर दीपक कुमार वर्मा ने अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी तथा डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव को डाबर प्रोडक्ट जैसे डाबर का हैंड सैनेटाइजेशन, डाबर च्यवनप्राश तथा ग्लूकोन डी भेंट किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एरिया मैनेजर आदित्य से कहा कि कोरोना पॉजीटिव भर्ती मरीजों को शीतल पेयजल मिले इसके लिए आप अपनी कंपनी से नल लगे मिट्टी के मटके ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि उन मरीजों को शीतल पेयजल आपके सौजन्य से मिल सके इस पर एरिया मैनेजर दीपक कुमार ने कहा कि वर्तमान में उपलब्धता के अनुसार 51 मिट्टी के घड़ी तत्काल उपलब्ध करवा देंगे।इस अवसर पर आदित्य शुक्ला, सीनियर सेल्स अधिकारी, मोईन सिद्दीकी, सीनियर सेल्स इंचार्ज उपस्थित रहे_।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें