गंगा स्नान नहाने के दौरान गोलू उर्फ शशांक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए..

संजय मौर्य


कानपुर -नगर गंगा स्नान करने ड्योढी घाट आए थे नहाने के दौरान गोलू उर्फ शशांक भदौरिया उम्र 23 वर्ष गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए हैं गोताखोर की मदद से तलाश कराई जा रही है मौके पर परिजन व गांव के लोग गोलू उर्फ शशांक भदौरिया पुत्र बलवीर सिंह जितेंद्र कुशवाहा पुत्र जगलाल कुल्लन पुत्र रमेश यादव मिंटू उर्फ रवि पुत्र बलवीर सिंह मुलायम पुत्र राम कुमार कुशवाहा निवासी गण गंगा गंज थाना महाराजपुर उपस्थित हैं पुलिस मौके पर मौजूद रहीं।


टिप्पणियाँ