एक और मिला कोरोना मरीज....

राधेश्याम प्रसाद 


 देवरिया जिले तरकुलवा थानान्तर्गत ग्राम सोनहुला रामनगर में हरेंद्र पुत्र दीनानाथ पटेल जांच रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया, इस प्रकार यह इस सप्ताह में इस गांव में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,


स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा,कोरेन्टीन हुए लोगो सामाजिक दूरी,बनाकर रहने,मास्क पहनने तथा काफी सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी।थानाध्यक्ष तरकुलवा प्रदीप शर्मा व ग्राम प्रधान इंद्रदेव चौहान द्वारा गाँव मे और चाक-चौबन्द बढ़ा दी गयी।इस प्रकार का आज जिले कुल संख्या 11 हो गयी।


टिप्पणियाँ