दबंग ने कि कोरोना फाईटर सफाई कर्मचारी की काम करते पिटाई...
संजय मौर्य
कानपुर नगर निगम के वार्ड नम्बर 86 हितकारी नगर काकादेव में सफाई कर्मचारी बाबू पुत्र राम सनेही निवासी विजय नगर कानपुर को काम करते समय जबरन काम कराने को लेकर हुये विवाद पर वार्ड के दबंग अशुल श्रीवास्तव व उसके दो रिश्तेदारो के साथ मिलकर कर्मचारी को बुरी तरह पीटा कर्मचारी के बेहोश होने पर सभी दबंग फरार हो गये
काफी समय बाद होश आने सहायता चाही मगर लॉक डॉऊन मे कोई नजर नही आया कर्मचारी हिम्मत कर किसी तरह उठकर साथी कर्मचारियों को जानकारी दी तत्यकाल सभी कर्मचारियों ने काम बन्द कर अपने कर्मचारी नेता, कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री श्री हरीओम बाल्मीकी जी को सूचित किया सूचना मिलते ही कर्मचारी नेता हरीओम बाल्मीकी कर्मचारीयो के साथ थाना कल्याणपुर पहुँच एफ आई आर दर्ज कराई साथ ही हरिओम बाल्मीकि जी ने अपराधी अंशुल श्री वास्तव के मामा के लड़के को गिरफ्तार भी कराया. खबर लिखे जाने तक अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी नही हो पाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें